सांसदों के सस्पेंशन के खिलाफ एकजुट हुआ ‘इंडिया’ गठबंधन, लखनऊ में सपा-कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों का संयुक्त प्रदर्शन
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज देश भर में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा-कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों ने संयुक्त प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवक सदन में कूद गए थे। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सदन की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान अफता-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।
ऐसे में विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद हैं। 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस की बैठक में सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा। इसके बाद सभी दलों ने साथ मिलकर 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था।
विपक्षी दलों के सांसदों ने निकाला था मार्च
गुरुवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम तो सरकार से जवाब मांग रहे हैं लेकिन सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस मुद्दे पर संसद में बयान दें।