Joe Root Century: बैक टू बैक सेंचुरी के बाद रूट ने रचा इतिहास, तोड़ दिया एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड

Joe Root Century ENG vs SL: क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार इंग्लैंड के बेहतरीन बैट्समैन जो रूट ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Joe Root Century

आपको बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लंदन के लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. रूट ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 103 रन बनाए. उन्होंने इस शतकीय पारी से कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाए थे. जबकि श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

Joe Root Century

रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी में भी शतक जड़ा था. रूट ने 143 रनों की पारी खेली थी. रूट ने इस पारी के दौरान 206 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए थे. अब दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. रूट ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. रूट की इस पारी में 10 चौके लगाए. उनकी इस पारी के बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑल आउट होने तक 251 रन बनाए. इस पारी में हैरी ब्रूक ने 37 रनों का योगदान दिया.

रूट ने तोड़ा कुक का रिकॉर्ड

Joe Root Century

जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाए हैं. उन्होंने 65 अर्धशतक भी लगाए हैं. रूट से पहले यह रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम दर्ज था. कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक लगाए हैं. वे 57 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में केविन पीटरसन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 23 शतक लगाए हैं. उन्होंने 104 मैचों में 35 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Also Read: India U19: मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, अंडर-19 टीम में हुआ सेलेक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.