2024 का अमेरिकी चुनाव लड़ेंगे जो बाइडेन, कही ये बड़ी बात
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारतीय मूल की कमला हैरिस ने मंगलवार को फिर से यानी 2024 का चुनाव लड़ने की घोषणा की है, जो बाइडेन ने अपनी इस दावेदारी का ऐलान 3 मिनट के वीडियो के जरिये किया है।
जारी हुये वीडियो में जो बाइडेन ने कहा है कि चार साल पहले जब मैनें चुनाव लड़ा तो कहा था कि हम अमेरिका की आत्मा को बचाने की लड़ाई लड़ रहे, अभी भी ऐसा ही है इसलिए मैं फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लडूंगा। दूसरी ओर उन्होंने अपने 3 मिनट के वीडियो की शुरुआत 2020 में व्हाइट हाउस पर ट्रंप समर्थकों के हमले से की, ठीक इसके बाद उन्होंने अपनी स्पीच शुरू की।
इसके साथ ही जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने वीडियो में ट्रंप के समर्थक को चरमपंथी बताया, जिस पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद पहले साल में मैनें अमेरिका के लोकतंत्र और आजादी को MAGA चरमपंथियों से बचाया है।
इसके पहले 2020 के राष्ट्रपति चुनावों से पहले भी उन्होंने ऐसे ही 25 अप्रैल के दिन अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। वहीं हाल में उन्होंने कहा था कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मैं फिर चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं। मैं जल्द ही इसकी घोषणा कर दूंगा।
Also Read: Sudan: लड़ाई के बीच 72 घंटे का सीजफायर का हुआ ऐलान, जल्द सुधर सकते हैं हालात