जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से हटने का किया ऐलान, भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने किया समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का बड़ा फैसला लिया है। बाइडेन के इस फैसले का भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया है और उनमें से तीन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना समर्थन दिया है। बाइडेन (81) ने रविवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में करीब 100 दिन बचे हैं और ऐसे में बाइडेन का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रतिनिधि सभा में पांच भारतीय-अमेरिकी सांसद – राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा हैं। इनमें से खन्ना, थानेदार और जयपाल ने हैरिस का समर्थन किया है।

भारतीय-अमेरिकी सांसदों की प्रतिक्रियाएं

प्रमिला जयपाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को समर्थन। चलिए, डोनाल्ड ट्रंप को हराएं और इतिहास बनाएं।” जयपाल ने हैरिस से फोन पर भी बात की। इसके अलावा रो खन्ना ने कहा, मुझे कमला हैरिस का समर्थन करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला और पहली एशियाई अमेरिकी के रूप में उनकी मजबूत उम्मीदवारी हमारी पार्टी में जोश पैदा करेगी।”

वर्जीनिया के स्टेट सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम और मोन्टगोमेरी काउंटी के आयुक्त नील मखीजा ने भी हैरिस को समर्थन देने का ऐलान किया। मखीजा ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडन के नामांकन वापस लेने की घोषणा के बाद मैं इस ऐतिहासिक मौके के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन कर बेहद खुश और उत्साहित हूं।”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.