एनआइएच और यूपीएससी में निकली कई पदों के लिए नौकरी, जल्दी करें आवेदन
राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआइएच) ने 57 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआइएच) ने 57 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, डाइटीशियन, रेडियोग्राफर, स्टाफ कार ड्राइवर, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री या स्नातक कर रखी हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता भिन्न है। अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी nih.nic.in पर 25 मई (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 285 विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें मेडिकल ऑफिसर, सीनियर फार्म मैनेजर, केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट केमिस्ट, सहायक श्रम आयुक्त सहित अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में मास्टर या स्नातक डिग्री कर रखी हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए नोटिफिकेशन भी पढ़ें। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
1 जून अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 200 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क माफ है।
Also Read: भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी लेवल के लिए होगी भर्ती, पढ़ें ये नोटिफिकेशन