RITES में नौकरी के अवसर, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने इंजीनियर के 54 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने इंजीनियर के 54 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकल के 23 और मैकेनिकल के 31 पद शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सप्लाई/ इंस्ट्रूमेंशन कंट्रोल/ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल प्रोडक्शन/ इंडस्ट्रियल आदि किसी एक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में फुल टाइम स्नातक कर रखी हो और 3 वर्ष का अनुभव हो। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
UP Board के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स का खत्म हुआ इंतज़ार, आने वाला है परीक्षा परिणाम
आवेदन करने के लिए ये है आयु सीमा
1 मार्च2023 तक अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी। सभी पद संविदा के आधार पर है। नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) के बारे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यूजी पाठ्यक्रमों के लिए LU में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 के लिए यूजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी जो स्नातक में एडमिशन लेना चाहते है, वे आवेदन कर सकते सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
31 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थीआधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 मई को समाप्त होगी। प्रवेश परीक्षा 15 जून से 25 जून तक आयोजित की जाएगी। परिणाम 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
Also Read: UP Board: रिजल्ट से पहले ही पास-फेल कराने का धंधा शुरू