‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला : पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट पर निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। इसी मामले में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। संघीय जांच एजेंसी ने प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए 19 जनवरी को नए समन जारी किए थे।
इसके पहले राज्यसभा सदस्य और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने 19 जनवरी को ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में पूछताछ के लिए समन भेजा था।
तेजस्वी यादव को 30 जनवरी के दिन ईडी दफ्तर बुलाया गया था। जिसके बाद आज सुबह करीब 11:00 बजे तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर के लिए आवास से रवाना हुए और पटना में अलग-अलग मार्गो से होते हुए वह करीब साढ़े 11 बजे बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे।
इससे पहले इस दफ्तर में राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। तेजस्वी से पूछताछ के पूर्व राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लालू यादव से हुई प्रवर्त्तन निदेशालय की पूछताछ पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।