J&K: आतंकवाद के खिलाफ एसआईए की कार्रवाई, कई जिलों में जारी है छापेमारी

Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में केंद्रित शासित प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान म्यांमा से आए एक रोहिंग्या मुसलमान को हिरासत में लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा जिले में यह छापेमारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी बुधवार तड़के शुरू हुई। एसआईए के अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों सहित कई सबूत एकत्र किए। उन्होंने बताया कि और विवरण की प्रतीक्षा है।

जबकि एनआईए ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और म्यांमा से आए एक रोहिंग्या मुसलमान को हिरासत में लिया।

अधिकारी ने कहा कि छापेमारी म्यांमा से आए प्रवासियों की झुग्गियों तक ही सीमित थी और पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन और मानव तस्करी से संबंधित एक मामले की जांच के संबंध में की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि जफर आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उसके अस्थायी आवास से गिरफ्तार किया गया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.