J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक पुलिस जवान घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, जहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम शामिल है।
ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। इस दौरान एक पुलिस जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके को किया गया सील
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही, नागरिकों को घरों के अंदर रहने और मुठभेड़ स्थल के पास न जाने की सलाह दी गई है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी मजबूत कर दी है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ेगा, आगे की जानकारी साझा की जाएगी।