J&K Election: संगलदान में राहुल गांधी बोले- PM मोदी खो चुके हैं अपना आत्मविश्वास, वह समय दूर नहीं जब…
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं और वह समय दूर नहीं जब उनकी सरकार सत्ता में नहीं रहेगी। जम्मू कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के संगलदान में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उनके कॉरपोरेट मित्र चला रहे हैं।
बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी पर निशाना साधते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) और नोटबंदी से छोटे कारोबारियों के हितों को नुकसान पहुंचा है क्योंकि सरकार दो अरबपतियों के लिए काम कर रही है।
गांधी ने कहा मुझे मोदी के कॉरपोरेट मित्रों अदाणी और अंबानी का नाम न लेने को कहा गया। इसलिए मैं उनके लिए ए1 और ए2 जैसे उपनामों का इस्तेमाल कर रहा हूं। यह सरकार ‘हम दो, हमारे दो’ की तरह है- मोदी और शाह, तथा अंबानी और अदाणी ये चारों वास्तव में सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस नेता गांधी ने आरोप लगाया कि संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा छीन लिया गया ताकि दो अरबपतियों को लाभ पहुंचाया जा सके।
हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे Union Territory बनाया गया है।
आज जम्मू-कश्मीर को बाहर से 'राजतंत्र' द्वारा चलाया जा रहा है, यहां का धन, अवसर, रोज़गार कश्मीरियों को नहीं, बाहर वालों को दिया जा रहा है – हम ये बिलकुल नहीं होने देंगे!… pic.twitter.com/HJJfGuZvq6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2024
युवाओं के वास्ते रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कुछ नहीं किया
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर की स्थिति देश के बाकी हिस्सों से भी बदतर है। क्योंकि यहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है। सरकार ने युवाओं के वास्ते रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास तब गायब हो गया जब विपक्षी दल ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत उन्हें चुनौती देने के लिए एकसाथ आए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी ने कहा हमने मोदी को मनोवैज्ञानिक रूप से उड़ा दिया है। मैं संसद में उनके सामने बैठता हूं और मुझे पता है कि उनका आत्मविश्वास गायब हो गया है… अब थोड़ा समय बचा है, हम मोदी और भाजपा को सरकार से हटा देंगे।
कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी के समर्थन में रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में रैली के बाद, गांधी गुलाम अहमद मीर के लिए अनंतनाग जिले के अंतर्गत डूरू विधानसभा क्षेत्र में एक और सभा को संबोधित करने वाले हैं।
ये रैलियां 18 सितंबर को होने वाले चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान का हिस्सा हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा।
Also Read: ‘दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है बुलडोजर’, अखिलेश बोले- चुनाव के बाद से CM चैन से सो नहीं पा रहे