J&K Election: राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र के अधिकार का करें प्रयोग
J&K Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज (18 सितंबर) को सुबह 7.00 बजे से वोटिंग जारी है। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में आज 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 11.11% वोटिंग हुई है। मतदान को लेकर लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने लोकतंत्र के अधिकाकर का प्रयोग करें। जिससे जम्मू-कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाया जा सके।
राहुल गांधी ने कहा कि आज बड़ी से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट करें। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-I.N.D.I.A. को दिया वोट आपके अधिकार वापस लौटाएगा। इडिया गठबंधन रोज़गार की बहार लाएगा, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा।
जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं।
देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है – ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है।
INDIA को दिया आपका एक-एक वोट
– आपके…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2024
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान जारी है। पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल सीटों पर वोटिंग जारी है।
ये भी पढ़ें –J&K Election: जम्मू-कश्मीर में 24 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग