J&K Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, कविंदर गुप्ता का कटा टिकट

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दिया है। पार्टी द्वारा जारी छठी सूची में दस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में बीजेपी ने पांच मुस्लिमों को भी टिकट दिया है।

आर्टिकल 370 हटने के जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी राजनीति दल दमखम के साथ पार्टी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। बीजेपी ने अपनी छठी लिस्ट में भाजपा ने उधमपुर पूर्व से आर. एस. पठानिया को टिकट दिया है। इससे पहले भाजपा उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता का टिकट काट दिया है और बाहु सीट से उसने विक्रम रंधावा को टिकट दिया है।

भाजपा की छठी सूची में पांच मुस्लिम उम्मीदवार हैं। जिसमे करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अबिदुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन और गुरेज(अजजा) से फकीर मोहम्मद खान को मैदान में उतारा है।

घोषणा पत्र में बीजेपी ने किए ये वादे

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा अगर इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाती है। तो मेट्रो कनेक्टिविटी और मनोरंजन पार्क स्थापित किए जाएंगे। बीजेपी हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपए देने के लिए ‘मां सम्मान योजना’ लाएगी। बीजेपी हर साल उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर देगी। प्रगति शिक्षा योजना के तहत, बीजेपी कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ते के रूप में प्रति वर्ष 3,000 रुपए देगी।

8 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। जिनमें से 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 9 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें जीती थीं। जबकि बीजेपी ने 25, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा। जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Also Read: Haryana Election: ‘जो राम को लाए हैं…’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.