J&K: सरकारी आवास पर बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी ही सुरक्षा में तैनात पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) की सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस दुखद घटना की पुष्टि की और बताया कि खान की मौत आत्महत्या से हुई है। हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सरकारी बंगले में खून से लथपथ मिले पूर्व विधायक
फकीर मोहम्मद खान श्रीनगर के हाई-सिक्योरिटी जोन तुलसीबाग स्थित सरकारी बंगले में रह रहे थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने क्वार्टर नंबर 9ए में खुद को गोली मारी। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच जारी है।
बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
बता दें कि फकीर मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे। उन्होंने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। यह सीट आरक्षित है। हालांकि, इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान ने 8378 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि फकीर मोहम्मद खान 7246 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
फिलहाल पुलिस इस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। खान के परिवार, करीबियों और राजनीतिक सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।
Also Read: Gonda News: भ्रष्टाचार पर सख्त सीएम योगी बोले- लोन दिलाने के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं