Jio Financial Market Cap : ₹2 लाख करोड़ के पार पहुंचा कंपनी का मार्केट कैप, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स
Jio Financial Market Cap : ताजा खबर बिजनेस जगत से है, जहां जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिडेट (JFSL) का मार्केट कैप पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही आज जियो फाइनेंशियल के शेयर (Jio Financial Share) में 14.50% की तेजी के साथ ₹347 का ऑल टाइम हाई दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही दोपहर में यह अपने हाई से थोड़ा नीचे आकर शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.62% की तेजी के साथ ₹332.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इस मूल्य पर कंपनी का मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ है।
इस दिन लिस्ट हुई थी जिओ फाइनेंशियल | Jio Financial Share Listing Details
जानकारी के अनुसार ठीक 6 महीने पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हो गयी थी। जिसके बाद कंपनी का डीमर्जर हुआ, ऐसे में प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव (Jio Financial Share Price) 261.85 रुपए तय किया गया था।
ठीक इसके बाद 21 अगस्त 2024 को BSE पर कंपनी का शेयर (Jio Financial Share Price) ₹265 पर लिस्ट हुआ था, इसके बाद NSE पर शेयर ₹262 पर लिस्ट हुआ था।
क्या आगे फिर से मार्केट कैप में हो सकती है बढ़ोतरी | Jio Financial Market Cap Hike
आपको बता दें जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है।
दूसरी ओर ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल की अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस (Jio Financial Share) को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताते इसके बेहतर ग्रोथ की संभावना जताई थी।
Also Read :
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इस दिन आयेगी 16वीं किस्त, सरकार ने की घोषणा
Byju’s Crisis : कंपनी पर ED ने कसा शिकंजा, फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर हुआ जारी