Jio Air Fiber की सर्विस 115 शहरों में हुई शुरू, कम कीमत में ऐसे लीजिए लाभ
Jio Air Fiber Service : रिलायंस जियो की एयर फाइबर सर्विस देश के 8 राज्यों के 115 शहरों में शुरू हो गई है, जिसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश के शहर शामिल हैं। वहीं कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी है।
इसके पहले यह सर्विस 8 शहरों- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में शुरू हुई थी। वहीं रिलायंस जियो ने 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च को लॉन्च किया था, वहीं एयर फाइबर की खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी है।
यूजर इसे किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, वहां पर 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए। रिलायंस जियो के अनुसार उनका एयर फाइबर चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड देने में सक्षम है। वहीं अभी जियो, एयरटेल सहित अन्य कंपनियों के ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फाइबर शहरों तक ही सीमित हैं लेकिन एयर फाइबर बिना किसी वायर के इंटरनेट प्रोवाइड करता है।
ऐसे में एयर फाइबर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से दूर दराज के इलाकों में पहुंच सकेगा। जियो फाइबर ऑप्टिक वायर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं, जिसके जरिए इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए कंपनी घर/ऑफिस में एक राउटर इंस्टॉल करती है। वहीं उस राउटर तक ऑप्टिक वायर को ले जाकर कनेक्ट करती है, जिसके बाद फाइबर स्टेबल हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है।
Also Read: किसान सम्मान की 15वीं किस्त जारी, किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए 18 हजार करोड़ रुपए