Jiah Khan Suicide Case: CBI कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, सूरज पंचोली को किया बरी
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले (Jiah Khan Suicide Case) में सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को बरी किया. सीबीआई कोर्ट में सूरज पंचोली मां जरीना वहाब के साथ पहुंचे थे. बता दें कि दस साल बाद आदित्य पंचोली के बेटे को इस केस में राहत मिली है.
साल 2013 में 25 साल की जिया खान ने जुहू के स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. एक्ट्रेस की मां राबिया खान पिछले दस सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं.
अभिनेत्री जिया खान की फांसी पर लटकी लाश को उनके घर से बरामद हुए 10 साल हो गए हैं. उनके प्रेमी और अभिनेता सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. जिया की मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आए दिन मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता था.
जिसके लिए उन्होंने सूरज पंचोली को दोष दिया था. राबिया के मुताबिक, जिया की हत्या की गई थी, आत्महत्या नहीं. 25 साल की जिया का शव 3 जून 2013 को जुहू स्थित उनके घर से बरामद किया गया था. लेकिन इस मामले में अब CBI की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया हैं जिसमे अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया हैं.