Jharkhand Elections: हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, 70 सीटों में होगा JMM-कांग्रेस का बंटवारा
Sandesh Wahak Digital Desk: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा। कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
सोरेन ने कहा कि शेष 11 सीट के लिए गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दलों के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत जारी है। झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
सोरेन ने यहां गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक के बाद कहा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) झारखंड विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा। सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस और झामुमो राज्य विधानसभा की 81 में से 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
Also Read: यूपी उपचुनाव को लेकर BJP की अहम बैठक, CM योगी ने तय की मंत्रियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां