Jharkhand Election : सपा ने 21 प्रत्याशियों को दिया टिकट, पेश किया मजबूत दावा
Jharkhand Election : इंडिया गठबंधन की तरफ से हिस्सेदारी न मिलने पर समाजवादी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी की तरफ से झारखण्ड चुनाव में विधानसभा की 21 सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है।
सपा ने पहले चरण की 11 सीटों गढ़वा, बरही, मनिका, हुसैनाबाद, भनवाथपुर, छतरपुर, विश्रामपुर, जमशेदपुर, बरकट्ठा, बड़कागांव और कांके में प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसके अलावा दूसरे चरण की 10 सीटों पाकुड़, महेशपुर, जरमुंडी, राजमहल, बोरयो, सारठ, जमुआ, निरसा, टुंडी और बाघमारा में भी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। सपा के झारखंड प्रभारी गोंड ने कहा कि राज्य की पांच सीटों पर सपा बहुत ही मजबूती से लड़ रही है। इस बार उसे झारखंड में भी सफलता मिलेगी। व्यासजी गोंड ने गठबंधन पर सपा को उचित सम्मान न देने का आरोप भी लगाया।
महाराष्ट्र में 10 सीटों सपा लड़ रही चुनाव
महाराष्ट्र में अब तक सपा 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। सपा ने मानखुर्द शिवाजी नगर, भिवंडी पूर्व, मालेगांव मध्य, धुले शहर, भिवंडी पश्चिम, तुलजापुर, परांडा, औरंगाबाद पूर्व, भायखला समेत कुल दस सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं।
ये भी पढ़ें – Amit Shah On UCC: विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- ‘झारखंड में जरूर लागू होगा यूसीसी’