Jharkhand : चंपई सोरेन फ्लोर टेस्ट में हुए पास, पक्ष में आये 47 विधायक
Jharkhand Political Crisis : झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया, जहां आज करीब 2 बजे हुई वोटिंग में पक्ष में 47 तो विपक्ष में 29 वोट पड़े। इसके साथ ही भाजपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का एक-एक विधायक और एक निर्दलीय गैरहाजिर रहे, वहीं निर्दलीय सरयू राय सदन में थे लेकिन वोटिंग नहीं की। बता दें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था, जहां स्पीकर ने इस पर चर्चा के लिए एक घंटे 10 मिनट का समय निर्धारित किया था।
23 मिनट के भाषण में हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और भाजपा को तीखे लहजे में जवाब दिया, जहां उन्होंने कहा कि देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, लगता है इसमें राजभवन शामिल है। वह एक भी पेपर दिखा दें कि मैंने साढ़े 8 एकड़ जमीन हड़पी है तो राजनीति से संन्यास क्या, मैं झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों को ये अच्छा नहीं लग रहा कि एक आदिवासी सीएम BMW में कैसे चल रहा है।
इनका बस चले तो ये हमें फिर से जंगल में भेज देंगे। हमारे पास बैठने से इनके कपड़े गंदे होते हैं। जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया, वो मुख्यमंत्री ऑफिस (सीएमओ) से लिखकर आया था, न कि प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) से। यह तो वहीं बात हुई ,चोर मचाए शोर।
Also Read : चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, ED की हिरासत में विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन