Jhansi: लाश के साथ 10 घंटे तक यात्रियों ने किया सफर, 600 KM के बाद रेलवे ने की मदद
Jhansi News : भारतीय रेलवे का एक ऐसा वाक्या सामने आया है। जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में जब यात्रियों को एक लाश के साथ 600 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं यात्रियों ने रेल अफसरों से लाश उतारने की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आपको चेन्नई से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन जब सोमवार को झांसी स्टेशन पहुंची। तब कहीं जाकर लाश को GRP ने रेलवे की बोगी से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में यात्रियों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि जो काम पहले हो जाना चाहिए था। उसके लिए 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शख्स बांदा जिले के कमसिन थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजीत यादव के रूप में हुई है। मृतक चेन्नई में काम करता था। स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से वापस अपने घर आने के लिए एक रिश्तेदार गोवर्धन के साथ तमिलनाडु संपर्क क्रांति के जनरल बोगी में सवार हुआ था।
गोवर्धन के अनुसार 5 नवंबर (रविवार) की रात ट्रेन जब नागपुर पहुंची। तभी रामजीत की अचानक तबीयत खराब हो गई। इससे पहले वह कुछ करता रामजीत की मौत हो गई। इसकी जानकारी उसे तब हुई जब उसने रामजीत की दिल की धड़कन चेक की गई। इसके बाद रेलवे हेल्पलाइन नंबर (139) पर फोन किया गया तो फोन नहीं लगा।
डरे-सहमे यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से लगाई गुहार
इसके बाद गोवर्धन ने कुछ यात्रियों की मदद से शव को एक सीट पर रख दिया। इस दौरान पूरी रात कोच में सफर करने वाले यात्री डरे-सहमे रहे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन सुबह जब भोपाल पहुंची तो यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों को की। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद जब ट्रेन झांसी पहुंची तो जीआरपी की मदद से शव को ट्रेन से नीचे उतारा गया। जहां से पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के रिश्तेदार गोवर्धन का कहना है कि रामजीत की तबीयत खराब होने की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
तो वहीं इस मामले में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी (झांसी) का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर फौरन जीआरपी हरकत में आ गई। शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। अधिकारी ने कहा कि यह घटना ट्रेन नंबर 12651 की है।
Also Read : चमत्कार या बीमारी : छात्रा के शरीर पर उभर रहे राम-राम और राधे-राधे शब्द, डॉक्टर भी हैरान