Jhansi News: 25 लाख रुपये कीमत के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार, अन्य साथियों की तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी जिले की पुलिस ने उड़ीसा से पंजाब ले जाया जा रहा एक क्विंटल से अधिक अवैध गांजा बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये गांजे की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लुधियाना के ईडब्ल्यूएस कालोनी के निवासी कृष्णा (34) तथा टिङारीखुर्द, लुधियाना के रहने वाले रणबीर (31) टाटा 407 ट्रक में छुपा कर 114 पैकेट में 113 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि यहां बड़ागांव थाना और पुलिस की विशेष टीम ने इन्हें चेकिंग के दौरान पारीक्षा के निकट पकड़ लिया। सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर लुधियाना (पंजाब) जा रहे थे। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियमम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया तथा पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

दरअसल मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बड़ागांव पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों अभियुक्तों को एक ट्रक और भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 8 प्लास्टिक बोरियों में भरे 114 पैकेट गांजा कुल वजन 1 कुंतल 12 किलो 900 ग्राम बरामद किया गया। इसके अलावा, दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

Also Read: देश को लूटने वाले विदेश में शरण लिए हैं, मेरा पासपोर्ट जब्त क्यों है : संजय सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.