Jhansi Medical College Fire: मृतक बच्चों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान 3 नवजातों ने तोड़ा दम, अब तक 15 की मौत

Jhansi Medical College Fire: यूपी झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड (NICU) में लगी आग में बचाए गए 39 बच्चों में से तीन और बच्चों की मौत हो गई है.

Jhansi Medical College Fire:

दरअसल, बुधवार शाम को इन बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है.

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि शुक्रवार रात ‘एनआईसीयू’ में लगी आग से बचाए गए 39 बच्चों में से मंगलवार रात से अब तक (बुधवार शाम तक) तीन और बच्चों की मौत हो गई. और अब मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.

झांसी हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को रानी झांसी हॉस्पिटल में हुए हादसे में दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी, जिनमें से 39 बच्चों को बचा लिया गया था. इनमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिनका इलाज चल रहा था. हादसे के बाद से अब तक इलाज के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई है. जिन बच्चों की मौत हुई है, वे सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि अभी दो और बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. एक बच्चे का जन्म से वजन आठ सौ ग्राम है, जबकि दूसरे बच्चे के दिल में छेद है. सेंगर ने बताया कि शुक्रवार आधी रात एनआईसीयू में अचानक आग लगने की घटना में वार्ड में भर्ती 49 में से 39 बच्चों को बचा लिया गया था. और 10 बच्चों की दम घुटने या झुलसने से मौत हो गई थी. उनके मुताबिक बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक पांच और बच्चों की मौत बीमारी से हो जाने के बाद अब मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.

Also Read: Aligarh News: यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर और ट्रक में टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 15 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.