Jhanshi News: बैक गियर लगने से 12 लोगों पर चढ़ी गाड़ी, मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा
Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहाँ विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी के ड्राइवर ने बैक गियर लगा दिया। वहीं इससे गाड़ी पीछे की ओर दौड़ने लगी और बच्चों समेत कई महिलाओं को कुचल दिया, इस हादसे में 12 से अधिक बच्चों और महिलाओं को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा पूंछ कस्बे के एरच रोड पर मंगलवार को हुआ, वहीं तुरंत घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूंछ कस्बे में भूमिया बाबा के पास दुर्गा माता की प्रतिमा रखी थी, जहाँ मंगलवार को आसपास के लोग प्रतिमा को विसर्जन के लिए बेतवा घाट जा रहे थे। इसके लिए वाकायदा डीजे बुलाया गया था, डीजे पुरानी जीप पर रखा था।
लोग धार्मिक गानों पर नाचते हुए मां की प्रतिमा के साथ चल रहे थे। रास्ते में एरच रोड पर डीजे जीप का गियर फंस गया। ड्राइवर ने झटका मारा तो बैक गियर लग गया, इसके बाद जीप पीछे दौड़ने लगी। इससे डीजे के पीछे नाच रहे बच्चे और महिलाएं दब गईं। इसके बाद भगदड़ मच गई और चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया, जहाँ घायलों को संभाला गया। वहीं घटनास्थल के सामने ही निजी अस्पताल था, ऐसे में लोग घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में ले गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Also Read: पातालकोट एक्सप्रेस में हादसा, अचानक कोच में लगी आग