आबू धाबी में BAPS मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए ‘जेठालाल’, बोले- ये चमत्कार है…

BAPS Temple in Abu Dhabi: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पसंदीदा किरादार निभाने वाले दिलीप जोशी (जेठालाल) आबू धाबी में हुए बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन शामिल में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी के साथ यूएई के प्रशासन की प्रशंसा की।

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीएपीएस के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है। 27 एकड़ में बने इस खूबसूरत मंदिर के लिए तकरीबन 7000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस उद्घाटन के उत्सव में देश के कई मशहूर चेहरे शामिल हुए थे।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पसंदीदा किरदार दिलीप जोशी यानी ​​जेठालाल भी अबू धाबी में हुए भव्य मंदिर उद्घाटन समारोह सम्मिलित हुए थे। उन्होंने मंदिर के निर्माण की अनुमति देने के लिए दुबई के शासक की खूब प्रशंसा भी की।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि आज इस मंदिर को देखने के बाद भी विश्वास करना मुश्किल है कि इतना भव्य बीएपीएस मंदिर इस जगह पर बनाया गया है। जोशी ने कहा कि मैं उस वक्त भी यहां मौजूद था जब पीएम मोदी ने इस भव्य मंदिर की आधारशीला रखी थी। उन्होंने कहा कि दुबई के शासक बड़े दिल वाले हैं। उन्होंने ना सिर्फ मंदिर निर्माण के लिए अनुमति दी, बल्कि मंदिर निर्माण में बहुत सहयोग भी किया। ये सच में भगवान का एक चमत्कार है।

उद्घाटन में शामिल हुए कई बड़े चेहरे

दिलीप जोशी ने आगे कहा कि ‘मेरी यही प्रार्थना है कि इस मंदिर से सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया भर में फैले’। दिलीप जोशी के अलावा एक्टर अक्षय कुमार से लेकर विवेक ओबेरॉय और गायक-संगीतकार शंकर महादेवन तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी बुधवार 14 फरवरी 2024 को अबू धाबी में हुए इस समारोह में मौजूद थे। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की तरफ से ये पहला हिंदू मंदिर अबू धाबी में बनाया गया है।

Also Read: Dunki Movie OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई ‘डंकी’, जानिए कब और कहां होगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.