JEE Advanced 2024 : प्रैक्टिस टेस्ट हुए जारी, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस 2024 के लिए प्रैक्टिस टेस्ट पेपर 1 और पेपर 2 जारी कर दिया गया है, जहां कैडिडेट अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर प्रैक्टिस टेस्ट को चेक कर सकते हैं। वहीं इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से किया जाएगा, जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रं पर 26 मई 2024 को किया जाएगा। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-
इस दिन जारी होगा हाॅल टिकट-
बता दें जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा, जहां हाॅल टिकट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही प्रोविजनल आंसर-की 2 जून को जारी की जाएगी और रिजल्ट 9 जून को घोषित किए जाएंगे। एडवांस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं, जेईई एडवांस परीक्षा में सफल कैंडिडेट देश के आईआईटी में एडमिशन ले सकेंगे, वहीं दाखिला जोसा काउंसलिंग के जरिए होगा।
JEE Advanced 2024 में ऐसे करिये आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और डिटेल दर्ज करें।
अब एप्लीकेशन फाॅर्म को भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।
Also Read : UPSC CSE Result : यूपीएससी एग्जाम 2023 का रिजल्ट जल्द, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक