Jayaprakash Narayan birth anniversary: अखिलेश यादव बोले-सरकार बेचना चाहती JPNIC

Jayaprakash Narayan’s birth anniversary: कन्नौज से सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय के पास ही गाड़ी के ऊपर स्थापित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। इससे पहले वो जेपीएनआइसी (जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र) जाकर माल्यार्पण करना चाहते थे। लेकिन जेपीएनआइसी को सील कर वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अखिलेश यादव ने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोल। उन्होंने कहा कि सरकार जेपीएनआइसी को बेचना चाहती है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है, लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार अधर्मी है, ये लोग त्यौहार तो मना रहे हैं लेकिन समाजवादियों को जेपी जयंती को मनाने से रोक रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। अखिलेश ने कहा कि पहले भी सरकार इस तरह का काम कर चुकी है। अखिलेश ने कहा कि एक साजिश के तहत सरकार इस वर्ल्ड क्लास सेंटर को बेचना चाहती है।

 

अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए क्यूंकि वो भी जेपी आंदोलन से ही आगे आये हैं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों को दबाने का कोई प्रयास सरकार नहीं छोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि जेपीएनआइसी इसीलिए बनाया गया था कि देश भर के समाजवादी नेता और चिंतक एक जगह एकत्रित हो सकें और जयप्रकाश जी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर सकें। लेकिन ये सरकार ऐसा चाहती ही नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें – Jayaprakash Narayan’s birth anniversary: जेपीएनआइसी सेंटर सील, भारी पुलिस बल तैनात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.