‘INDIA’ गठबंधन की बैठक के बीच सामने आया जयंत चौधरी का बयान, सीट बंटवारे को लेकर कही ये बड़ी बात
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक विपक्ष नेता आज लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही है।
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में विपक्ष के खराब प्रदर्शन के बाद हो रही इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है। बता दें कि INDIA गठबंधन की ये चौथी बैठक है। इससे पहले विपक्ष गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंचे हैं।
#WATCH | INDIA alliance meeting | RLD national president Jayant Chaudhary says "All responsible leaders of the country will be present in the meeting. We will have discussions on our strategy and seat sharing as well…" pic.twitter.com/mmqduOKCx4
— ANI (@ANI) December 19, 2023
इस दौरान आरएलडी प्रमुख ने कहा कि बैठक में देश के सभी जिम्मेदार नेता मौजूद रहेंगे। हम अपनी रणनीति और सीट बंटवारे पर भी चर्चा करेंगे। RLD ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दल के तौर पर एक सीट पर चुनाव लड़ा था। जिसमें पार्टी को सफलता भी मिली थी।
बता दें कि दिल्ली के अशोका होटल में विपक्षी गठबंधन की इस मीटिंग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।
Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा काट सकती है करीब डेढ़ दर्जन सांसदों के टिकट