Jayant Chaudhary News: यूपी में भी खेला! बीजेपी संग चले गए जयंत चौधरी?
Jayant Chaudhary News: विपक्षी गठबंधन यानि इंडिया अलायंस को अब यूपी में बड़ा झटका लग सकता है। सियासी गलियारे में खबरें हैं की आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की यूपी में बीजेपी से डील हो गई है और वे एनडीए के खेमे में जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने जयंत चौधरी को लोकसभा की 4 सीटें ऑफर की हैं। वहीं, दूसरी ओर सीट बंटवारे को लेकर सपा और आरलएडी में खींचतान जारी है।
सूत्रों की मानें, बीजेपी ने हाथरस, बागपत, मथुरा और अमरोहा की लोकसभा सीट आरएलडी को ऑफर की है। वहीं जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर और कैराना में से एक सीट और चाह रहे हैं। वहीं, सपा और रालोद के बीच दो सीटों पर बात नहीं बन पा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश चाहते हैं कि मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर में आरएलडी के सिंबल पर सपा के उम्मीदवार खड़े हों। दरअसल, मुजफ्फरनगर से सपा हरेंद्र मलिक को चुनाव लड़ाना चाहती है, जिसका स्थानीय आरएलडी नेता विरोध कर रहे हैं। हालांकि, इन कयासों पर आरएलडी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।