जयंत चौधरी ने किया साफ़ INDIA गठबंधन के साथ बनी रहेगी राष्ट्रीय लोक दल
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने एलान किया है कि वह INDIA गठबंधन के साथ बनी रहेगी और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पूरा साथ निभाएगी. आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में INDIA गठबंधन के साथ मिलकर एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को ग्राउंड जीरो पर विपक्षी खेमें के लिए समर्थन जुटाने को कहा है. इस बात से ये तो साफ हो गया है कि रालोद लोकसभा चुनाव में NDA के साथ नहीं जाने वाली.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. 3 राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस भीतर से टूटी हुई नजर आ रही है, क्योंकि हिंदी राज्यों में धीरे-धीरे कांग्रेस का प्रभाव कम होता जा रहा है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश काफी महत्वपूर्ण राज्य है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बाद फिलहाल में दूसरी सबसे मजबूत पार्टी सपा है. लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव धीरे – धीरे कांग्रेस से दूरी बनाते जा रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में वो गठबंधन से बाहर हो सकते हैं. क्योंकि अखिलेश यादव ने पहले ही कांग्रेस के सामने कई शर्त रख दिया है.
आपको बता दें कि अखिलेश यादव का कांग्रेस के प्रति नाराजगी के पीछे की वजह ये है कि 2023 में होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें पूछा तक नहीं. इसी बात की अखिलेश यादव के भीतर खुन्नस है. अगर सपा से दूरी बनाकर कांग्रेस यूपी में चुनाव लड़ती है तो उसकी राहें मुश्किल हो सकती हैं.