ACC चेयरमैन का पद छोड़ सकते हैं जय शाह, अब ICC अध्यक्ष बनने की तैयारी
Sports Update : ताजा खबर स्पोर्ट्स जगत से है, जहां जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सचिव के पद पर भी काम कर रहे शाह ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, इसीलिए वह ACC का पद छोड़ सकते हैं।
आज से इंडोनेशिया के बाली में ACC की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है, वहीं मीटिंग 2 दिन की है और 31 जनवरी तक चलेगी। इस मीटिंग में ACC के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला लिया जाना है। ACC अध्यक्ष पद का चुनाव हर 2 साल में एक बार होता है, जहां जय शाह फिलहाल अपने पद का एक साल पूरा कर चुके हैं।
वहीं माना जा रहा है कि अगले चुनाव से पहले ही वह अपना पद छोड़ देंगे क्योंकि उन्हें ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का चुनाव इसी साल नवंबर में होना है, उसके पहले ACC मीटिंग में ही तय हो सकता है कि शाह ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
दूसरी ओर एनुअल मीटिंग में एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्य हिस्सा लेंगे, जिसमें ACC मीडिया राइट्स पर भी फैसला लिया जाएगा। वहीं इसके तहत एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट ब्रॉडकास्ट होता है। इसी में अंडर-23, अंडर-19 और विमेंस एशिया कप के मैच भी दिखाए जाते हैं।
Also Read : दूसरे टेस्ट से जडेजा हो सकते हैं बाहर, सामने आ रही यह वजह