जवाहर यादव हत्याकांड: उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व बीजेपी विधायक को बड़ी राहत, जेल से रिहा

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर यादव हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा क्षमादान दिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने कहा कि उदयभान करवरिया की रिहाई के आदेश बुधवार शाम को प्राप्त हुए। आदेश पर अमल करते हुए उन्हें बृहस्पतिवार सुबह रिहा कर दिया गया।

 

नैनी सेंट्रल जेल से रिहा हुए उदयभान करवरिया

राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए करवरिया की समयपूर्व रिहाई के लिए राज्य सरकार की सिफारिश को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश पारित किया था। अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट ने जेल में करवरिया के अच्छे आचरण का हवाला देते हुए उन्हें रिहा करने की सिफारिश की थी।

जवाहर यादव फाइल फोटो

प्रयागराज में एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर यादव की अगस्त 1996 में हुई हत्या मामले में चार नवंबर 2019 को करवरिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जवाहर यादव की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और करवरिया, उनके भाइयों कपिलमुनि करवरिया और सूरजभान करवरिया और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Also Read: UP Bypolls: अखिलेश यादव ने किया पहले टिकट का ऐलान, इस सीट पर उतारा उम्मीदवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.