Jaunpur Police Encounter: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 7 वर्षों से था फरार

Jaunpur Police Encounter: जौनपुर जिले में हत्या और लूट की विभिन्न वारदात में वांछित एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ (Jaunpur Police Encounter) में मारा गया। मारे गये बदमाश पर हत्या, लूट और डकैती समेत विभिन्न जघन्य अपराधों के आरोप में कुल 28 मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं। पुलिस ने तलाश शुरू की तभी दो बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह मारा गया। शर्मा ने बताया कि सिंह पर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में हत्या, लूट और डकैती के 28 मामले दर्ज थे।

एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मृतक बदमाश 7 साल से ज्यादा समय से फरार चल रहा था। वह सरायख्वाजा थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश था। आशुतोष हत्याकांड की इसी बदमाश ने अंजाम दिया था। मृतक बदमाश के पास से दो असलहे भी बरामद हुए हैं।

Also Read: मेरठ: स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान युवक की बेरहमी से हत्या, CCTV…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.