Jaunpur Lok Sabha Seat: धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने पर लगेगा ग्रहण या मिलेगा मौका? आज होगा फैसला

Jaunpur Lok Sabha Seat: पूर्वांचल के माफिया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की याचिका पर आज सुनवाई होगी. बता दें कि सात साल की सजा के खिलाफ़ दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में दोपहर के वक्त सुनवाई होगी.

बता दें कि 20 मार्च को केस टेकअप नहीं होने की वजह से हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी थी. जौनपुर की स्पेशल कोर्ट से मिली 7 साल की सजा पर अगर रोक नहीं लगी, तो धनंजय सिंह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

जौनपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से मिली 7 साल की सजा के खिलाफ धनंजय ने क्रिमिनल अपील दाखिल की है. अपील में सजा को रद्द किए जाने और फैसला आने तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई गई है.

क्या पत्नी लड़ेंगी चुनाव?

अदालत का अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने की भी गुहार लगाई गई है. अदालत ने अगर फैसला आने तक सजा पर रोक लगा दी, तो धनंजय सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकेंगे. हालांकि, 7 साल की सजा होने की वजह से धनंजय सिंह अभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

बता दें कि पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है. जौनपुर की अदालत में 6 मार्च को धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी. अपहरण के मामले में धनंजय को दोषी दरार देकर सजा का ऐलान किया गया था.

6 मार्च को अदालत द्वारा जेल रवाना किए जाने के बाद से ही धनंजय की सियासत का भविष्य अधर में लटका दिख रहा है. धनंजय के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला ने भी लोगों से अपील की थी कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करें. इसके अलावा चर्चा यह भी थी कि अगर धनंजय चुनाव नहीं लड़ पाए तो उनकी पत्नी मैदान में उतर सकती हैं.

बता दें कि जौनपुर में यूपी के सातवें चरण में मतदान होगा. 25 मई को यहां मतदान कराया जाएगा और चार जून को नतीजे आएंगे.

Also Read: UP News : अलीगढ़ से बसपा प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.