Jaunpur Encounter : पुलिस टीम पर झोंका फायर, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर पर लगी गोली
Jaunpur Encounter : ताजा खबर जौनपुर से है, जहां मछलीशहर व सिकरारा थाने की पुलिस की रविवार रात मछलीशहर के कोटवा बरवा नदी पुलिया के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। वहीं इस दौरान दो बदमाश गिरफ्तार किए गए, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं बदमाशों के पास से नशीला पाउडर, तमंचा, कारतूस, चोरी की 12 मोबाइल व एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया।
एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सिकरारा राजाराम द्विवेदी अपनी टीम के साथ मछलीशहर के ताजुद्दीनपुर में बक्शा में सराफा व्यवसायी लूट व हत्या से संबंधित अपराधियों की तलाश में लगे थे। वहीं मछलीशहर के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव भी टीम के साथ कुंवरपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन पुलिस को चेकिंग करता देख तेजी से मछलीशहर की ओर गई, जहां शक के आधार पर थानाध्यक्ष मछलीशहर को फोन पर सूचित किया।
सक्रिय हुई पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश अपनी गाड़ी को बसहटा जाने वाली रोड पर मोड़कर भागने लगे, पुलिया से करीब 500 मीटर दूरी पर एक बड़े गड्ढे में बोलेरो फंस गई, जिसमें सवार दोनों बदमाश बोलेरो छोड़कर भागने लगे।
पुलिस को पीछा करता देख बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजू जायसवाल निवासी करसड़ा थाना कछवा जिला मिर्जापुर के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस सभी 315 बोर, संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद किया, इसके साथ ही दो मोबाइल व 1850 रुपये बरामद हुए।
Also Read : Sitapur Accident : दो वाहनों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस