वनडे उपकप्तानी में हार्दिक पांड्या को कड़ी टक्कर दे सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी एशिया कप और 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनने के लिए आल राउंडर हार्दिक पांड्या के साथ प्रबल दावेदार दिख रहे हैं। पांड्या को नियमित टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बना दिया गया है, जबकि बुमराह को शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान बनाया गया है। जिससे वह बड़ौदा के इस आल राउंडर को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार हैं।

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि ‘अगर आप नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखेंगे तो बुमराह पांड्या से आगे हैं। उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं।’

उन्होंने कहा कि अगर आप एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए बुमराह को वनडे में उपकप्तान बनाते हुए देखें तो कोई हैरानी नहीं होगी। यही कारण है कि उन्हें रुतुराज की जगह आयरलैंड में कप्तानी सौंपी गई।

 

Also Read: BCCI के लिए बुरी खबर! World Cup शेड्यूल में फिर करना पड़ सकता है बदलाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.