Japan : पहला प्राइवेट स्पेस मिशन हुआ फेल, उड़ान भरने के 5 सेकेंड बाद हुआ ब्लास्ट
Japan News : जापान का पहला प्राइवेट स्पेस मिशन नाकाम हो गया है, जहां बुधवार को प्राइवेट फर्म स्पेस वन का काईरोस रॉकेट उड़ान भरने के महज 5 सेकेंड बाद ब्लास्ट हो गया। वहीं इसके क्लियर वीडियो फुटेज भी सामने आया है। जहां स्पेस वन ने पिछले हफ्ते दावा किया था इस मिशन की तमाम टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और फाइनल राउंड के लिए उसकी टीम तैयार है। वहीं काईरोस 59 फुट लंबा रॉकेट था।
जापान के वक्त के अनुसार इसने बुधवार सुबह 11 बजकर 1 मिनट पर टेकऑफ किया, जिसके बाद यह फट गया। बता दें काईरोस की लॉन्चिंग के लिए काए क्षेत्र में लॉन्च पैड बनाया गया था, जहां यह पश्चिमी जापान में समंदर से लगा क्षेत्र है। बता दें स्पेस वन कंपनी का मकसद इस रॉकेट के जरिए रिसर्च वर्क को बढ़ाना था, जहां लॉन्चिंग के फौरन बाद यह फट गया और मलबा करीबी समुद्री खाड़ी में जा गिरा।
वहीं ब्लास्ट के बाद इलाके में कई घंटे तक धुआं नजर आया। वहीं कंपनी का दावा था कि उसका रॉकेट सिस्टम सबसे एडवांस्ड है, जिसमें जापान की सरकारी स्पेस एजेंसी के कुछ इंस्ट्रूमेंट्स भी लगाए गए थे। दावा किया जा रहा था कि इसका इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने में भी किया जाएगा। इसके साथ ही स्पेस वन ने कहा है कि समुद्र से रॉकेट के मलबे को निकाला जाएगा और इसके बाद ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जाएगा।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक- फ्लाइट टर्मिनेशन में टेक्निकल फॉल्ट के चलते रॉकेट ब्लास्ट हुआ, वहीं सरकारी जांच एजेंसी भी मलबे का एनालिसिस करेगी।