Jammu Landslide : भारी बारिश और बर्फबारी से मची तबाही, महिला और 3 बच्चों की हुई मौत

Jammu Landslide : जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 तीनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जहां इसके कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और एवलांच की घटनाएं हो रही हैं। बता दें जम्मू के रियासी में एक कच्चा मकान लैंडस्लाइड के कारण ढह गया, जिसमें एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे रविवार (3 मार्च) को लगातार दूसरे दिन बंद है। रामबन जिले के ढालवास इलाके में लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर मलबा जमा है। मुगल रोड पर शनिवार (2 मार्च) को एवलांच हुआ। यहां फंसे 7 ट्रैकरों का मैकेनिकल विभाग ने रेस्क्यू किया। वहीं मैदानी इलाकों में आंधी-बारिश और वज्रपात का दौर जारी है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार (2 मार्च) को बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जहां झांसी में देर शाम ओले गिरे। राज्य के 50 जिलों में और गरज के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट है। वहीं पंजाब और हरियाणा में भी कल पूरे दिन बारिश और ओलावृष्टि हुई। हरियाणा के 46 शहरों में आज भी बारिश और ओले का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने बारिश के साथ 70-60 KM की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश के गुना, अशोक नगर और शिवपुरी समेत कई जिलों में कल आंधी-बारिश और ओले गिरे। भोपाल, हरदा और मुरैना में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

Also Read : Rahul Gandhi On Anant-Radhika Pre Wedding: ग्वालियर में गरजे राहुल गांधी, कहा- ‘लोग खिंचवा रहे सेल्फी, यहां लोग मर रहे भूखे’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.