Jammu Kashmir News : सेना ने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकी हुआ ढेर
Jammu Kashmir News : भारतीय सेना ने आतंकियों के मंसूबों को एक बार फिर ध्वस्त कर दिया है, जहां जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के रूस्तम पोस्ट इलाके में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। वहीं सेना की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है।
#WATCH | URI, J&K: Infiltration bid foiled by Indian Army and J&K Police in Sabura nala URI sector. The contact was established between troops and terrorists early morning today and operations are still on. Firing is still going on. More details awaited: Army Sources
(Visuals… pic.twitter.com/nKQLK8quUE
— ANI (@ANI) April 5, 2024
जानकारी के अनुसार आतंकियों का एक ग्रुप इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर गया। अन्य आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि चुनाव के दौरान नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षाबल अलर्ट हैं। बारामूला लोकसभा सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) से सटे होने के कारण संवेदनशील क्षेत्र है।
Also Read : Congress Manifesto : घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी, जाति जनगणना का भी वादा