Jammu Kashmir: बाढ़ में बहे नायक सूबेदार कुलदीप सिंह, गश्त के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर जम्मू-कश्मीर से है, जहाँ पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान नदी पार करते हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार कुलदीप सिंह अचानक आई बाढ़ में बह गए।
वहीं इस घटना की जानकारी पीआरओ रक्षा जम्मू ने दी है, वहीं पोशाना नदी में बहे 2 भारतीय सेना के जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बता दें इन दिनों जम्मू कश्मीर में तेज बारिश हो रही है, वहीं हालात ये हैं कि बारिश की वजह से यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
दूसरी ओर नेशनल हाईवे को मौसम का मिजाज देखते हुए बंद कर दिया गया है, इसके साथ ही भारी बारिश की वजह से झेलम और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है और कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। वहीं प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है और जिन जगहों पर पानी बढ़ रहा है, ऐसी जगहों से दूर रहने के लिए कहा है।
Also Read: हिमाचल में मूसलाधार बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ा, कौशल्या डैम से छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी