Jammu & Kashmir: कुलगाम में पांच आतंकी ढेर, दो जवान शहीद, आर्मी कैंप पर हमला

Terrorist attack in Rajori: जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले की घटना सामने आई है। मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की। इस हमले में एक जवान घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी के दौरान सतर्क सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान भी ने आतंकवादियों पर फायरिंग की। यह हमला सुबह 3:50 बजे हुआ। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसको लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सेना ने 5 आतंकियों को मारा गिराया था

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। जबकि सेना ने पांच आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था। इससे पहले सेना को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने आतंक विरोधी अभियान चलाया था। इस दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि जिले के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच मुठभेड़ हुई।

Also Read: Hathras Stampede : मुख्य आरोपी मधुकर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तीसरा आरोपी कल होगा पेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.