Jammu Kashmir Encounter: 15 घंटों में तीन एनकाउंटर, एक जवान शहीद, 4 सैनिक भी घायल

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 घंटों से जारी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि 4 पैरा सैनिक भी घायल हो गए हैं।

श्रीनगर के जबरवान इलाके में पहला एनकाउंटर किया गया। यहां दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे। ये ऑपरेशन फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि आतंकवादी ज़बरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं।

दूसरा एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सुदूर जंगल में हुआ। इस मुठभेड़ में नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या के बाद तलाश तेज कर दी गई है। इसके अलावा तीसरा एनकाउंटर सोपेर में हुआ था, जहां एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया था।

बता दें कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने केशवान जंगल में आतंकवादियों को रोका। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की हत्या के बाद तलाश तेज कर दी गई है।

Also Read: जम्मू कश्मीर: जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.