जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जारी गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाडा जिले के लोलाब के मार्गी इलाके में रात के समय घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और फिर यह मुठभेड़ में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
इससे पहले 3 नवंबर को श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ था। यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास एक मार्केट में हुआ। ब्लास्ट की चपेट में बाजार की भीड़ आ गई। जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर आई थी। एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।
Also Read: इस राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 फीसदी…