Jammu-Kashmir Elections : दूसरे चरण में हुआ 57.31 फीसदी मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा
Jammu-Kashmir Elections : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला था। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव में मतदान के आंकड़े जारी किये हैं। आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में 57.31 फीसदी मतदान हुआ।
दूसरे चरण में कुल 25.78 लाख मतदाता वोट देने के पात्र थे, इनमें से 57.31 फीसदी ने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़ों के मुताबिक कुल पुरुष मतदाताओं में से 58.35 फीसदी ने और महिला मतदाताओं में से 56.22 फीसद ने वोट डाले। जबकि थर्ड जेंडर के कुल 53 हजार वोटरों में से 30.19 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें – Haryana Election : कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, ये लगे आरोप