Jammu-Kashmir elections : शाम पांच बजे तक हुई 54 फीसदी वोटिंग, CEC बोले-रचा जा रहा है इतिहास

Jammu-Kashmir elections : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक 54 फीसदी वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘‘इतिहास रचा’’ जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया जाता था, वहां आज मतदान केंद्रों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं।

सीईसी ने मीडिया से कहा कि इस चरण का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज हो रहा है और कोई भी भी देख सकता है कि वोट डालने के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कतारों में खड़े हैं एवं अपनी बारी का धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने साथी निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधू की उपस्थिति में कहा, ‘‘यह लोकतंत्र का पर्व है। उन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है जहां पहले मतदान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अतीत में रूकावट डालने और बहिष्कार करने का आह्वान किया जाता था, यह (वर्तमान मतदान) लोकतंत्र का उचित सम्मान है।

चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की तारीफ करते हुए कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा जा रहा है और इसके प्रभाव को लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – कुशीनगर जाली नोट मामले में फंसे अजय लल्लू, पूछताछ के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.