Jammu-Kashmir Election : राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-दूसरे राज्यों के लोग चला रहे जम्मू-कश्मीर

Jammu-Kashmir Election : लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान अपने सम्बोधन में बड़ा बयान भी दिया है। जम्मू में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता, लेकिन पहले चुनाव करा दिए गए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले।

बता दें कि जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान जारी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में उत्साह है, यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में कई देशों के राजनयिक भी आज यहां मौजूद हैं।

विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मतदान प्रक्रिया देखने के लिए श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पहुंचा। वहीँ इसको लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 8 अक्टूबर के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार यहां काम करेगी।

ये भी पढ़ें – Jammu Kashmir Election: 26 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी हुई वोटिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.