Jammu and Kashmir : चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले 200 अधिकारियों का फेरबदल

Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया किया गया है और करीब 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. आज दोपहर में ही निर्वाचन आयोग जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है.

कल शाम को विभिन्न विभागों के 88 आईएएस और केएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

वहीं आज आईजी से एसएसपी रैंक के 33 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया , इनमें आईजी सीआईडी, रेंज डीआईजी और जिला एसएसपी का पूरा प्रभार शामिल है. सूत्रों का कहना है कि अगले 3 घंटों में तबादलों की एक और सूची जारी होने की उम्मीद है.

दोपहर 3 बजे होगा चुनावों का ऐलान

आपको बता दें कि आज दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है जिसमें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होगा. राज्य में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है.

साल 2019 में राज्य पुनर्गठन और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से ही जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां जल्द विधानसभा चुनाव कराने और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही थीं. सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को सितंबर तक जम्म- कश्मीर के विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे.

 

Also Read : UP Bypoll : अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-जब भी होंगे चुनाव, भाजपा को हराएगी सपा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.