Jammu and Kashmir : टेरर लिंक रखने वालों पर बड़ी कार्यवाही, 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
Jammu and Kashmir News : ताजा जम्मू-कश्मीर से है, जहां घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी आतंकी और उसके मददगार को बख्शा नहीं जा रहा है, इसी बीच आतंकी संबंधों के चलते 4 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भारत के संविधान की धारा 311 (2) (सी) का इस्तेमाल करते हुए 4 कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। इसमें एक प्रयोगशाला सहायक, एसएमएचएस अस्पताल में मेडिसिन के एक सहायक प्रोफेसर, एक पुलिस कांस्टेबल और एक शिक्षक शामिल है। बता दें बर्खास्त किए गए लोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल थे, यह कार्रवाई आतंकियों के मौजूदा तंत्र के किले को ढहाने के लिए यूटी प्रशासन द्वारा की गई है।
वहीं इन लोगों को इन लोगों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 11 के प्रावधानों के तहत बर्खास्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने संविधान की धारा 311 (2) (सी) का इस्तेमाल करते हुए 50 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
Also Read : Uttarkashi Tunnel Rescue : मजदूरों को निकालने का काम हुआ तेज, पीएम लगातार ले रहे रिपोर्ट