Jammu and Kashmir Assembly Elections : गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के 13 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट
Jammu and Kashmir Assembly Elections : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा गठित पार्टी का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। पार्टी के महासचिव (संगठन) आर एस चिब ने प्रत्याशियों की यह लिस्ट जारी की है।
Announcing our 1st list of candidates for the assembly elections. Our best wishes to them as they prepare to serve and represent our people! pic.twitter.com/ifGZiH7jZU
— DPAP (@DPAP_office) August 25, 2024
ये भी पढ़ें – UP Police Exam : तीसरे दिन की परीक्षा समाप्त, अब 30 और 31 अगस्त को होगा पेपर