Jammu and Kashmir: आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का कैप्टन शहीद, मुठभेड़ जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच इंडियन आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एनकाउंटर के दौरान सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। बता दें कि डोडा इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। इससे पहले खबर आई थी कि इलाके में एक आतंकवादी घायल हुआ है। जिसके बाद सेना ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान एम-4 राइफल और तीन बैग बरामद हुए हैं।
डोडा जिले में पिछले महीने सेना और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित 5 जवानों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
इलाके में सर्च ऑपरेशन
मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG के जवानों ने डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
कुछ समय बाद गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके में घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया। जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में एक और मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read: Arvind Kejriwal: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, 23 अगस्त को जमानत…