Jalaun News: तेज रफ्तार का कहर, कार पलटने से तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई, जिससे कार में सवार छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ककरा गांव के पास तेज रफ्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा, और वाहन खंती में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी, जो तुरंत अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे।
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है। वहीं, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और खराब सड़कों को इस हादसे का मुख्य कारण बताया।
Also Read: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 19 अन्य गंभीर रूप से घायल